बीती रात लास वेगास के टी-मोबाइल एरिना में एलिमिनेशन चैम्बर मैच का आयोजन हुआ। इस इवेंट में कुल सात WWE के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया था। जॉन सीना, इलियास, द मिज, रोमन रेंस, सेथ रौलिंस, फिन बैलर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ। इस इवेंट की शर्त ये थी कि जीतने वाले सुपरस्टार रेसलमनिया 34 में ब्रॉक लेसनर के साथ भिड़ेंगे। आइये आपको दिखाते हैं इस एलिमिनेशन चैम्बर मैच के विजेता के नाम के साथ कुछ शानदार तस्वीरें।
अब रोमन रेंस का मुकाबला रेसलमनिया 34 में अपने पुराने दुश्मन ब्रॉक लेसनर से होगा। लेसनर इस समय यूनिवर्सल चैंपियन हैं। खबर है कि इस बड़े इवेंट के बाद लेसनर WWE को छोड़ देंगे।
रेसलमनिया 34
मैच के आखिर में रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को मात दी। रोमन और स्ट्रोमैन के बीच झगड़ा ज्यादा पुराना नहीं है। इससे पहले कई मौकों पर इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली थी।
रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन
ये सातवां मौका था जब WWE सुपरस्टार जॉन सीना एलिमिनेशन चैंबर मैच लड़ रहे थे। इस दौरान उन्होंने विरोधी रेसलर को कई अच्छे मूव्स भी लगाए।
जॉन सीना
पूरे मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन सभी सुपरस्टार्स पर भारी थे। उनके सामने जो भी आ रहे थे, बुरी तरह से पीटे जा रहे थे। द मिज पहले से ही स्ट्रोमैन से मार खाना नहीं चाह रहे थे। अंततः स्ट्रोमैन ने ही उन्हें एलिमिनेट भी किया।
ब्रॉन स्ट्रोमैन
WWE इस समय रोमन रेंस को बेबीफेस बनाना चाह रहे हैं। इसलिए ज्यादातर मौकों पर जॉन सीना के साथ उनकी फाइट देखने को मिली है।
रोमन रेंस विजेता